नोएडा: सूट-बूट पहन पॉश सोसाइटी में चोरी करने वाले 2 बदमाश अरेस्ट, ₹20 लाख के जेवर बरामद

तनसीम हैदर

• 04:55 AM • 24 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित कई मकानों से हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने नटों की मडैया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित कई मकानों से हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने नटों की मडैया गोल चक्कर के पास से शाहनवाज और इमरान नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये के चोरी किए जेवरात, करीब एक लाख रुपये की नकदी, दो कार्बाइन, 3 अवैध शस्त्र, 70 कारतूस और दो पहिया एक वाहन बरामद किया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रोफेशनल चोर हैं और अब तक दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा और मुंबई समेत देश के कई शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी सूट-बूट पहन पॉश सोसाइटियों के गार्डों को धोखा देकर वहां पर दाखिल होते थे. बाद में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस अब चोरी का सामान खरीदने वाले और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शहनवाज बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशटर बदमाश है. वहीं, बदमाश इमरान चोरी के मामले में हाल ही में डासना जेल से सजा काटकर रिहा हुआ था. पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के कई सदस्य वर्तमान में जेल में हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया?

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें ये असलहे बुलंदशहर निवासी मोहम्मद इकबाल नामक शख्स ने उपलब्ध कराए थे. पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये गैंग लगभग 15 से 20 सालों से फ्लैटों और मकानो में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है. वहीं, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए जेवरों को सिकंदराबाद के कैलाश वर्मा नामक सुनार को बेचा था. पुलिस अब इस सुनार की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

पता चला है कि आरोपियों ने चोरी के जेवरों को बेचकर हाल ही में सिकंदराबाद कस्बे में लगभग 1 करोड़ रुपये की कोठी बनाई थी.

आपको बता दें कि इस घटनाओं का अनावरण करने में पुलिस ने 350 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, मुखबिरों और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली.

PM मोदी के नोएडा आगमन से पहले पुलिस मुस्तैद! 35 टीमों ने चलाया ऑपरेशन ‘हिस्ट्रीशीटर’

    follow whatsapp