गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित तौर पर कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ शनिवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जो दर्जनों मामलों में वांछित है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि शनिवार सुबह को रबूपुरा थाने की पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे के मिर्जापुर कट के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो वे भागने लगे और घिरता देख एक संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी.
पांडे ने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जो राहुल नामक आरोपी के पैर में लगी. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है और उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गिरोह में काम करता है जो यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी कार में बैठाने की पेशकश करता और फिर उनसे लूटपाट करता है.
पांडे ने बताया कि राहुल ने रबूपूरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सैनिक के साथ लूटपाट करने सहित दर्जनों मामलों में संलिप्त की बात स्वीकार की है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) ने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा: एकतरफा प्रेम में 80 सिम कार्ड बदल-बदलकर लड़की को भेजता था अश्लील मैसेज, हुआ अरेस्ट
ADVERTISEMENT