नोएडा: बदमाशों ने कंपनी के गोदाम से चुरा लिए 3000 मोबाइल फोन, पुलिस ने दर्ज किया केस

भाषा

• 08:21 AM • 01 Nov 2022

Noida News: नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम से 3,000 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. ईकोटेक-3 के थाना…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम से 3,000 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने 24 अक्टूबर की रात गोदाम में रखे करीब 3,000 मोबाइल फोन और अन्य कलपुर्जे चोरी कर लिए. उन्होंने बताया कि गोदाम के प्रबंधक पी के सिंह ने इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें...

इस बीच, अज्ञात लोगों ने नोएडा के सेक्टर 44 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर नकदी चुराने का प्रयास किया, लेकिन रुपए चोरी करने में नाकाम रहने पर उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरण चोरी कर लिए.

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एटीएम से नकदी चोरी नहीं हुई है, लेकिन कैमरे और कुछ अन्य उपकरण चोरी हुए हैं.

नोएडा: प्रदूषण बोर्ड ने जीआरएपी के उल्लंघन को लेकर इन कंपनियों पर लगाया लाखों का जुर्माना

    follow whatsapp