नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है. ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया में एक चोर ने कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 110 में लोटस पनास सोसायटी के बाहर पैदल चल रही युवती का मोबाइल बाइक सवार लुटेरों ने छीन लिया और फरार हो गए. दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में कैद बाइक पर सवार दो स्नैचर युवती से मोबाइल लूटकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये घटना नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 110 में लोटस पनास सोसायटी के सामने शुक्रवार सुबह की है. युवती जब अपने काम पर जा रही थी तभी अचानक बाइक पर सवार होकर घूम रहे दो स्नैचर पीछे से आये और फोन पर बात कर रही युवती से मोबाइल छीनकर बाइक की तेज रफ़्तार कर फरार हो गए. युवती ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दी है.
दूसरी घटना बीते 18 जून की है. पुलिस को उसका सीसीटीवी मिल चुका है. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के इंडस्ट्री एरिया में एक कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी पर एक चोर आया और काफी देर तक उसका लॉक तोड़ता रहा. जब उसका लॉक टूट गया तो आस-पास देखा कि उसे कोई नहीं देख रहा. फिर स्कूटी लेकर फरार हो गया. इन दोनों मामले में पुलिस के आला अधिकरियों का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर इन लुटेरों और चोर की तलाश पुलिस कर रही है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएसुल्तानपुर: चोरी के आरोप में पुलिस ने जिसे थर्ड डिग्री दी वो निकला कोई और, थानेदार निलंबित
ADVERTISEMENT