नोएडा: ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की ‘बारिश’ करने वाली महिला हुई अरेस्ट, सामने आई ये जानकारी

भूपेंद्र चौधरी

• 03:29 AM • 14 Aug 2022

Noida News: नोएडा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और उसे कई थप्पड़ मारने वाली महिला को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और उसे कई थप्पड़ मारने वाली महिला को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला किरण सिंह पत्नी मूल रूप से आगरा की रहने वाली है और यहां सेक्टर 110 में रहती है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को ट्विटर और अन्य सोशल साइट पर एक महिला द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने का वीडियोे वायरल हुआ था. इसके संबंध में थाना फेस-2 पर महिला किरण सिंह के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया. वहीं, मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है.

इससे पहले पुलिस ने क्या बताया था?

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि वीडियो में दिख रही महिला कार से कहीं जा रही थी. तभी ई-रिक्शा महिला की कार से हल्का टच हो गया. इसके बाद महिला आग बबूला हो गई और उसने कार से नीचे उतर ई-रिक्शा चालक को पकड़ कर दनादन थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान महिला उसके जेब से मोबाइल फोन और कुछ पैसे भी निकाल के ले गई. इसके बाद मामला संज्ञान में आते ही ई-रिक्शा चालक चालाक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लिया था.

श्रीकांत त्यागी केस: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस

    follow whatsapp