भाभी के कहने पर उसके साथ प्यार में पागल हुए देवर ने अपने भाई को मारा, बिजनौर में रिश्ते शर्मसार 

ऋतिक राजपूत

05 Aug 2024 (अपडेटेड: 13 Aug 2024, 01:50 AM)

UP News: 1 जुलाई के दिन थाना नहटौर के सलेमपुर गांव में रहने वाले रानू को रात में गोली मार दी जाती है. गोली उस दौरान मारी जाती है, जब रानू सो रहा होता है. अब इस घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

Bijnor

Bijnor

follow google news

UP News: 1 जुलाई के दिन थाना नहटौर के सलेमपुर गांव में रहने वाले रानू को रात में गोली मार दी जाती है. गोली उस दौरान मारी जाती है, जब रानू सो रहा होता है. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी और हत्याकांड को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. घटना के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का चौकाने वाला खुलासा किया है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल रानू को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी का ही उसके भाई के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रानू की हत्या की योजना किसी और ने नहीं बल्कि उसकी खूद की पत्नी और उसके भाई ने बनाई. देवर-भाभी प्यार में इतने अंधे हो गए कि उन्होंने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी ने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए देवर के साथ ये साजिश रची. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 

देवर-भाभी के बीच बन गए थे संबंध

बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के ताऊ के लड़के विक्की को पकड़ लिया और फिर ये पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि उसकी दोस्ती रानू की पत्नी से हो गई थी. वह दोनों खूब बात किया करते थे और एक-दूसरे को प्यार भी करने लगे थे. 

विक्की ने बताया,

रानू की पत्नी ने उसे बताया था कि रानू उसके साथ मारपीट करता है और उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है. वह उसे रास्ते से हटा दें. ऐसे में वह भी बदनाम नहीं होगी और दोनों का काम आसान हो जाएगा. इसके बाद ही रानू की हत्या की योजना पर काम शुरू हुआ.

दोस्तों संग मिल कर डाली हत्या

आरोपी विक्सी ने पुलिस को बताया, उसने अपने दोस्त सागर से बात की और उसके साथ मिलकर रानू को मारने की योजना बनाई. योजना के तहत रानू के पिता यानी अपने ताऊ को पहले खूब शराब पिलाई और फिर वह और सागर रानू के कमरे में चले गए. सागर ने रानू को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग गए. 

फिलहाल पुलिस ने विक्की और सागर को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp