UP News: 1 जुलाई के दिन थाना नहटौर के सलेमपुर गांव में रहने वाले रानू को रात में गोली मार दी जाती है. गोली उस दौरान मारी जाती है, जब रानू सो रहा होता है. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी और हत्याकांड को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. घटना के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का चौकाने वाला खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल रानू को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी का ही उसके भाई के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रानू की हत्या की योजना किसी और ने नहीं बल्कि उसकी खूद की पत्नी और उसके भाई ने बनाई. देवर-भाभी प्यार में इतने अंधे हो गए कि उन्होंने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी ने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए देवर के साथ ये साजिश रची. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
देवर-भाभी के बीच बन गए थे संबंध
बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के ताऊ के लड़के विक्की को पकड़ लिया और फिर ये पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि उसकी दोस्ती रानू की पत्नी से हो गई थी. वह दोनों खूब बात किया करते थे और एक-दूसरे को प्यार भी करने लगे थे.
विक्की ने बताया,
दोस्तों संग मिल कर डाली हत्या
आरोपी विक्सी ने पुलिस को बताया, उसने अपने दोस्त सागर से बात की और उसके साथ मिलकर रानू को मारने की योजना बनाई. योजना के तहत रानू के पिता यानी अपने ताऊ को पहले खूब शराब पिलाई और फिर वह और सागर रानू के कमरे में चले गए. सागर ने रानू को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग गए.
फिलहाल पुलिस ने विक्की और सागर को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT