परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा से ‘गैंगरेप’, आरोपियों ने दी परिवार को धमकी, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

भाषा

• 11:41 AM • 06 Mar 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के चंदौसी क्षेत्र में गत तीन मार्च को 15 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के चंदौसी क्षेत्र में गत तीन मार्च को 15 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में मुख्य आरोपी भी शामिल है जो पीड़िता के ही गांव का है.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अब बाकी दो अभियुक्तों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पुलिस से की गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह गत तीन मार्च को स्कूल से परीक्षा देकर आ रही थी, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैथानी ने बताया कि पीड़िता के परिजन का कहना है कि उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को फौरन नहीं दी थी क्योंकि आरोपियों ने चेतावनी दी थी कि अगर परिवार ने इस मामले में कोई कार्रवाई की तो घटना की एक वीडियो क्लिप सार्वजनिक कर दी जाएगी. हालांकि बाद में घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया जिसके बाद चार मार्च को पुलिस से शिकायत की गयी.

    follow whatsapp