12 साल की बिटिया को नहर में फेंक आया पिता, पुलिस को सुनाने लगा ‘बर्गर’ खिलाने वाली कहानी

उस्मान चौधरी

• 05:04 AM • 05 Sep 2022

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां मां-बाप ने मिलकर अपनी…

UPTAK
follow google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां मां-बाप ने मिलकर अपनी ही बेटी को नहर में फेंक कर मार डाला और फिर पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की शिकायत की. इस बीच पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मां-बाप से सख्ती से पूछताछ की और खुलासा हुआ कि दंपति ने ही अपनी बेटी को कथित तौर पर नहर में फेंक कर मारा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मां-बाप को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

पूरा मामला विस्तार से यहां जानिए-

Meerut Murder News : बता दें कि मूलरूप से बागपत का रहने वाला बबलू अपनी पत्नी रूबी और 3 बच्चों के साथ मेरठ के गंगानगर में रहता है. खबर के अनुसार, बबलू ने एक सितंबर की रात को मेरठ के गंगा नगर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 12 साल की बेटी चंचल को वह बर्गर खिलाने ले गया था और वह वहां से गुम हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चंचल की तलाश शुरू कर दी. रास्ते और इलाके में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई, लेकिन चंचल कहीं नजर नहीं आई.

इसके बाद पुलिस ने चंचल के मां-बाप से पूछताछ की. पुलिस को दोनों की बातों में विरोधाभास महसूस हुआ और इसी बात पर पुलिस को मां-बाप पर शक हो गया. फिर पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की. पुलिस का दावा है कि जब सख्ती से पूछताछ की गई तो बबलू और उसकी पत्नी रूबी ने यह कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी 12 साल की बेटी चंचल को मेरठ की भोला की झाल गंग नहर में जिंदा फेंक दिया था और उसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.

मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी मां और पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि मां-बाप ने अपनी बेटी के चरित्र पर उंगली उठाई और इसीलिए उसको मार डाला. पुलिस फिलहाल चंचल की बॉडी की तलाशने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

मेरठ: देखिए बच्चा चोर का हौसला, आंखों के सामने नवजात को लेकर हुआ फरार, वीडियो वायरल

    follow whatsapp