यूपी के बांदा में पुलिस ने 4 ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक अपने ससुराल में जाकर लोगों से लूट करता था. युवक अपने ससुराल में आकर योजना बनाता था और वहां के आसपास के घरों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में चोरी के गहने बरामद किया है. ये सभी आरोपी सेना के जवान, सरकारी कर्मचारियों के घरों को निशाना बनाते थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक मुख्य सरगना जिसके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक पूरे यूपी में चोरी लूट के मामले दर्ज हैं. साथ ही गैंगेस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जा चुकी है. अगली चोरी की योजना बनाते समय और सामान का बंटवारा करते इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जिले में कुछ दिन पहले लगातार 4 चोरियां हुई और चारों सेना में तैनात कर्मचारियों के घर हुई. जिस पर पुलिस के होश उड़ गए. SP के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें खोजबीन में जुटी थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालकर मामले का पर्दाफाश किया. पुलिस के मुताबिक ये तमंचे की नोक पर घटना को अंजाम देते थे और किसी के आने पर फायर भी कर देते थे. पुलिस ने सरगना सहित 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमे चोरी का सामान खरीदने वाला सराफा दुकानदार भी शामिल है.
SP अभिनंदन के मुताबिक पकड़े गए चार आरोपियो में एक आरोपी जो फतेहपुर का रहने वाला है, उसका ससुराल बांदा है. वो मास्टरमाइंड के साथ मिलकर इलाके में छानबीन करते थे. इसके बाद किराए के मकान लेकर रहते थे, लोहे की रॉड के सहारे घरों का ताला तोड़ वहां से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे. ये अपने साथ तमंचा भी लिए रहते थे, यदि घर मालिक या पुलिस के आने पर फायर कर देते थे. इसके बाद कानपुर में एक सराफा दुकान में सामान बेचकर पैसो का बंटवारा कर लेते थे. इसके बाद अगली योजना तैयार करते थे.
पुलिस ने बताया कि हमने इनके पूरे गैंग को पकड़ा है. इनके कब्जे भारी संख्या में सोने व चांदी के गहने बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 3 लाख से भी ज्यादा है, साथ है 2 अवैध तमंचे व 4 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है.
SP अभिनंदन ने यूपी तक को यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़े शातिर किस्म के हैं. इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी और लूट के मामले दर्ज है. इनका मुख्य आरोपी जो चोरी की योजना बनाता था. उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज है, गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की जा चुकी है. पकड़े गए आरोपी में 2 कानपुर के, 2 फतेहपुर के रहने वाले हैं. ये आसपास के कई जिलों में चोरी की घटनाएं कारित कर चुके हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गाजियाबाद में पुलिस ने पीटकर ऑटो वाले को मार डाला? परिजनों ने आरोप लगा मचाया हंगामा
ADVERTISEMENT