देवरिया में निहाल सिंह को 'मारने वाले' दीपक मिश्रा के साथ पुलिस ने ये क्या कर दिया?

राम प्रताप सिंह

• 01:18 PM • 07 Dec 2024

देवरिया में इनकाउंटर के दौरान निहाल सिंह हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने दीपक मिश्रा को घायल अवस्था में पकड़ा और अवैध हथियार बरामद किया.

nihal singh murder case update

nihal singh murder case update

follow google news

Nihal Singh Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने दीपक मिश्रा नामक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. यह आरोपी निहाल सिंह हत्याकांड में वांछित था. पुलिस ने सूचना मिलने पर विशुनपुर मोड़ पर उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में दीपक के दाहिने पैर में गोली लगी. घायल दीपक मिश्रा को पुलिस ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

कब हुई थी निहाल सिंह की हत्या?

7 नवंबर 2024 को थाना सुरौली के जद्दु परसिया स्थित पेट्रोल पंप के पास निहाल सिंह की दिनदहाड़े हत्या की गई थी. 26 वर्षीय निहाल सिंह मदनपुर थाना के समोगर गांव का निवासी था. वह अपनी मां को गांव छोड़कर वापस देवरिया मुंसिफ कॉलोनी लौट रहा था. हत्याकांड के बाद करणी सेना ने सड़कों पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने अब तक 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 

 

 

मुख्यमंत्री विवेक कोष से निहाल सिंह के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. एमएलसी रतन पाल सिंह ने परिजनों को यह चेक सौंपा था. मालूम हो कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त विनोद जायसवाल अभी फरार है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. 

    follow whatsapp