Prayagraj News: झगड़े की जमीन पर दिवाली का दिया रखना पड़ोसी नहीं आया रास, विवाद में चाचा-भतीजे का मर्डर

पंकज श्रीवास्तव

05 Nov 2024 (अपडेटेड: 05 Nov 2024, 03:27 PM)

Prayagraj News :  संगम नगरी प्रयागराज में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां दीपावली के दिन दीपक जलाने पर चाचा भतीजे की पीटकर हत्या कर दी गई.

 Prayagraj News

Prayagraj News

follow google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां दीपावली के दिन दीपक जलाने पर चाचा भतीजे की पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...

दिया जलाने पर हुआ विवाद

बता दें कि प्रयागराज के उत्तराव में विवादित ज़मीन पर दीपावली के दिन दीपक जलाना चाचा भतीजे को महंगा पड़ गया. पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों शव जब गांव में पहुंचा तो परिवार और ग्रामीण आरोपियों के घर पर बुलडोज़र और मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. दोपहर से रात तक पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे, बाद में देर शाम DM और एडिशनल कमिशनर और DCP ने किसी तरह परिवार को समझा बुझा कर शव के अंतिम संस्कार के लिए भेजा.

एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या

दरअसल, प्रयागराज के कजरी गढ़ गाँव मे दिलीप कुमार दुबे और अभिलाष यादव का परिवार आमने सामने रहता है. दोनों परिवार में 20 साल से बगल की एक ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है. दीपावली के दिन दिलीप दुबे के घर के लोगों ने उस विवादित ज़मीन पर दिया जला दिया, जिसका अभिलाष यादव के पक्ष के लोगों ने विरोध किया. झगड़ा इतना बड़ा की दोनों पक्षो में लाठी डंडे चलने लगे. आरोप है कि अभिलाष यादव के लोगों ने पवन दुबे और राजेन्द्र प्रसाद को इतना पीटा की उनकी हालत नाजुक हो गई. दो दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई. 

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिराफ्तार का प्रयास कर रही है.  घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज से डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि, 'दीपावली का दीया रखने पर एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या की गई है. आरोप गांव के ही एक परिवार के लोगों पर है. इस मामले में एक्शन लेते हुए फिलहाल पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार की मांग मुताबिक उनकी हर संभव मदद प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.'

    follow whatsapp