कानपुर में पड़ोसी ने पांच महीने की प्रेग्नेंट महिला से की हैवानियत, पुलिस ने लिया ये एक्शन

सूरज सिंह

• 02:24 PM • 11 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News)  से एक सीनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कानपुर देहात में एक महिला पांच महीने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News)  से एक सीनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कानपुर देहात में एक महिला पांच महीने की गर्भवती होने पर उसने पड़ोस के ही एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला सामने आने के बाद परिजन भले ही भौचक के रह गए हो लेकिन पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

महिला ने लगाया गंभीर आरोप

मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. जहां भोलापुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पड़ोस की ही पांच महीने की गर्मभवती महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रसूलाबाद थाने में पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने भोलापुर गांव के 55 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ पप्पू के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 376(2)n , 504,506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में सीओ रसूलाबाद शिव ठाकुर ने बताया कि, ‘भोलापुर गांव में रहने वाली एक पांच महीने की गर्भवती महिला पड़ोस के ही रहने वाले अनिल कुमार और पप्पू के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस आधार पर जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है मामले की अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp