रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
मामले में आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया,
“पहाड़पुर गांव में अब तक 6 लोगों की मौतें हुई हैं और 20 लोगों को एहतियातन प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है और वो घर-घर जाकर इसका सत्यापन कर रही है.”
लक्ष्मी सिंह
आईजी ने आगे बताया, “गांव के ही पास में एक सरकारी ठेके की दुकान है. ठेकेदार और सेल्समेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी दबिश के लिए टीम रवाना है. एक कंपनी की बनाई हुई बोतलें मौके से बरामद हुई हैं, उनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.”
आईजी लक्ष्मी सिंह के अनुसार, “प्रथम दृष्टया मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, जब तक फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है. सरकारी ठेके की दुकान से चीजें खरीदी गईं और किसी के घर में समारोह था वहां कन्ज्यूम की गईं, जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ी है.” आईजी के मुताबिक, मामले में आगे की जांच-पड़ताल जारी है.
रायबरेली में डबल मर्डर? घर में सो रही महिला, किशोरी की हत्या की आशंका, फैली दहशत
ADVERTISEMENT