उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है. वारदात से पहले तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है. रायबरेली की बछरावां थाने के थूलेहंडी गांव की घटना है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जमकर शराब पिलाई. जब पति नशे में धुत हो गया तो वह सो गया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रंगरेलिया मानने लगी. इस बीच, पति की नींद टूट गई और उठने पर उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. यह देख वो गुस्सा हो गया और दोनों के संबंध का विरोध करने लगा. फिर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
30 मार्च की है घटना
रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि 30 मार्च को लगभग 10:30 बजे बछरावां पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि थूलेहंडी गांव के निवासी राजेश की मृत्यु हो गई. उसको अस्पताल में लाया गया और तभी उसकी मौत हो गई. इस सूचना पर हमारी पुलिस और थाना प्रभारी वहा पहुंच कर मृतक की पत्नी से पूछताछ की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
उन्होंने बताया कि घर के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसी गांव के निवासी नान्हू महताब से था. वारदात के दिन राजेश की पत्नी और मेहताब आपस में शराब पिए थे. शराब पीने के बाद राजेश सो गया था और सोने के बाद जब उठा तो आपत्तिजनक स्थिति में पत्नी और मेहताब को पाया. इस पर उसने विरोध किया था. विरोध के दौरान ही पत्नी और मेहताब ने मिलकर राजेश का गला दबा दिया.
ADVERTISEMENT