Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जेल से चंद कदमों की दूरी पर एक बंदी रक्षक को अन्य बंदी रक्षकों द्वारा डंडे से बेरहमी से मारा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिसकर्मी द्वारा ही पुलिसकर्मी को डंडे से मारे जाने के बाद सवाल खड़े होने लगे कि एक सिपाही दूसरे सिपाही का दुश्मन आखिर क्यों बन बैठा? हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में जेल डीजे आनंद कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
ADVERTISEMENT
वहीं, इस मामले में कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यूपी तक से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना संज्ञान में आई तुरंत रायबरेली जेल अधीक्षक से उन्होंने बात की और अधीक्षक ने बताया कि जेल के बाहर आपस में कुछ विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई. मंत्री प्रजापति ने बताया कि ‘अगर मामले में कोई और बात भी सामने आती है तो हम ढिलाई नहीं करेंगे और कार्रवाई करेंगे.
पिटाई खाने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी ने ये कहा-
उधर मार खाने वाले पीड़ित बंदी रक्षक मुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पूरा मामला खान-पीन से संबंधित था. महिला ने बताया कि उसके पति की ड्यूटी भंडार गृह में लगाई गई थी. जहां कैदियों के लिए खाना पकाया जाता है. मुकेश की पत्नी के अनुसार, कैंटीन में जो सिपाही कार्यरत थे वह उसके पति पर लगातार दबाव बना रहे थे कि खाने की गुणवत्ता को कम किया जाए ताकि कैदी कैंटीन से आकर खाना खाएं. मगर मुकेश ने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से जेल के बंदी रक्षक ही उसके दुश्मन बन गए और उसकी पिटाई कर दी.
यूपी तक के सवाल पर कारागार मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में अभी यह बात नहीं आई है. अधीक्षक ने जो उन्हें बताया है वह यह है कि उनका कोई व्यक्तिगत विषय था, जिसको लेकर यह घटना हुई. वह भी जेल के बाहर की है.
यूपी वायरल न्यूज़: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यूपी तक के द्वारा किए गए सवाल ‘पहले यूपी की जेलों में और अब में कितना फर्क है’ के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले की जेल के बारे में जानकारी नहीं है कि वे कैसी थीं, क्योंकि वह कभी जेल भ्रमण के लिए नहीं गए थे. लेकिन सीएम योगी ने जो उन पर भरोसा जताया है उस पर वह खरे उतरेंगे और बेहतर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेलों में अब साफ सफाई के साथ-साथ कैदियों लिए बनाए जाने वाले खाने में अच्छा बदलाव किया गया है. मंत्री ने कहा कि अब कैदियों के बर्ताव में भी बदलाव आ रहा है.
रायबरेली: गांव में एक साथ चार अजगर निकलने से मच गई चीख पुकार, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने
ADVERTISEMENT