Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कुछ कॉलेज छात्रों का बस में बैठकर कथित तौर पर ‘पकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई की बात भी कही है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद जब इस मामले में छानबीन की गई, तो यह वीडियो बेहट तहसील के मिर्जापुर में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में डी फार्मा कर रहे छात्रों का निकला. इनमें से 2 छात्रों की पहचान हो गई है, जिनके नाम सोबन पुत्र रिजवान अहमद और शबाब मलिक पुत्र मोहम्मद दिलशाद हैं. अन्य छात्र भी ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हैं, जो बी फार्मा और डी फार्मा कर रहे हैं. पुलिस द्वारा अब इनके नामों का पता लगाया जा रहा है.
फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद सब इंस्पैक्टर असगर अली द्वारा मिर्जापुर थाने में ही मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. बता दें कि वायरल वीडियो की सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT