Meerut News: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान तंदूर पर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में युवक रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना ने शादी समारोह में मौजूद लोगों को गुस्से में ला दिया, जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर उससे माफी मंगवाई गई. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
शादी में रोटी बनाते समय थूकने की हरकत
घटना मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा की है, जहां बुधवार को मेहरपाल नामक शख्स की बेटी की शादी हो रही थी. बारात हापुड़ से आई थी. शादी समारोह के लिए रोटी बनाने के लिए साहिल नामक कारीगर को बुलाया था. आरोप है कि शादी के दौरान यह युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दिया. उसकी इस हरकत को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया और इसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
आरोपी ने मानी गलती, कान पकड़कर मांगी माफी
वीडियो सामने के बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया. शादी में मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पहचान साहिल के रूप में हुई. साहिल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. ग्रामीणों ने उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर आरोपी साहिल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में अशांति फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT