सहेली से शादी करने के लिए लड़की से लड़का बनने तांत्रिक के पास गई युवती, खौफनाक हुआ अंजाम

विनय पांडेय

• 04:23 PM • 20 Jun 2023

यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक युवती को अपनी सहेली से ही प्यार हो गया. सहेली…

UPTAK
follow google news

यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक युवती को अपनी सहेली से ही प्यार हो गया. सहेली से शादी करने की चाहत उसे एक तांत्रिक के पास खींच ले गई. लेकिन इसका अंजाम बेहद बुरा हुआ. अब इस घटना के बारे में जो भी सुन रहा है, वह एक बारगी चौंक जा रहा है. पुलिस ने अब परत-दर-परत इस मामले का खुलासा किया है. हैरत की बात यह है कि पुलिस ने उस सहेली को भी गिरफ्तार किया है, जिससे शादी की चाहत में युवती तंत्र-मंत्र के चक्करों में फंसी.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि घर से लापता चल रही एक लड़की का कंकाल 18 मई को लखीमपुर जिले की तहसील मोहम्मदी से बरामद हुआ था. 2 माह पहले लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने वाली पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो उसके भी होश उड़ गए. इस मामले का खुलासा हुआ, तो एक कथित तांत्रिक और युवती की सहेली को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल थाना आर सी मिशन क्षेत्र की रहने वाली पूनम अपने घर से 18 अप्रैल को लापता हो गई थी. 26 अप्रैल को उसके भाई ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस उसको तलाश करना शुरू कर देती है. पुलिस को जांच के दौरान पता चलता है युवती का प्रेम संबंध शाहजहांपुर के पुवायां तहसील की रहने वाली सहेली प्रीति से था. पुलिस का कहना है कि प्रीति की सहेली पूनम जो कि मिश्रीपुर की रहने वाली थी, वह प्रीति से शादी करना चाहती थी. पूनम लड़के की वेशभूषा में रहा करती थी.

पूनम की वजह से प्रीति की शादी के रिश्ते लगातार टूट रहे थे. तब प्रीति की मां उर्मिला ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील के रहने वाले रामनिवास से संपर्क किया. रामनिवास पेशे से राजमिस्त्री है, लेकिन वो झाड़-फूंक का भी दावा करता है. उन्होंने प्रीति की शादी न होने की वजह पूनम को बताया और उसे रास्ते से हटाने के लिए रामनिवास को डेढ़ लाख रुपए बदले में देने को कहा. एडवांस में 5000 रुपए दिए भी गए.

फिर तांत्रिक ने रची साजिश

पैसे मिलने के बाद रामनिवास ने प्रीति और पूनम को अपने पास जंगल में बुलवाया और वहां दोनों की शादी करवाने की बात कही. उसने कहा कि मैं तंत्र विद्या से तुमको लड़की से लड़का बना दूंगा. इस बीच 18 अप्रैल को पूनम अपने घर से लापता हो गई. रामनिवास में उसको प्रीति के साथ जंगल में दोबारा से बुलवाया. वहां रामनिवास ने पूनम के ऊपर तंत्र मंत्र का दिखावा किया और मौका देखते ही गढ़ासे से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी. पूनम के शव को जंगल की झाड़ियों में छुपा दिया.

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया है कि 18 मई को सर्विलेंस और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस से पुलिस ने पूनम का कंकाल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील में घने जंगलों में गोमती नदी के किनारे बरामद किया. वहां पूनम के भाई परमिंदर ने कपड़ों को देखकर पूनम की पहचान की. फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक रामनिवास और सहेली प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. प्रीति की मां उर्मिला अभी फरार है, जिसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

    follow whatsapp