शाहजहांपुर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वकील को किया गिरफ्तार, अवैध असलहे और कारतूस बरामद

विनय पांडेय

• 03:41 PM • 09 Aug 2022

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कई अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.…

UPTAK
follow google news

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कई अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही असलहों के फर्जी लाइसेंस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक बन्दूक DBBL 12 बोर मय 20 जिंदा कारतूस बेल्ट के साथ, एक रायफल 315 बोर, 9 कारतूस जिंदा 315 बोर बेल्ट के साथ, एक रिवाल्वर 32 बोर 20 कारतूस जिन्दा, 32 बोर की एक पिस्टल, 10 कारतूस जिंदा 32 बोर (पिस्टल ) 2 मैगजीन पिस्टल एक मैगजीन रायफल 315 बोर एक शस्त्र लाईसेन्स और फर्जी लाइसेन्स बरामद हुए हैं. पुलिस फर्जी लाइसेंसों के जरिए असलहों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग के तार आरोपी वकील से जुड़े होने के शक में पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इटावा: आईजी के सामने थाने के सिपाही ऑपरेट ही नहीं कर पाए अपने हथियार, लगी फटकार

    follow whatsapp