Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक बेटे ने जमीन के टुकड़े के लालच में अपने पिता की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी बेटे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के घियेरा गांव की है, जहां के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग शरीफ के पांच बेटे वहीद, वसीर, शकील, फिरोज और हाशिम हैं. इनमें से बड़े बेटे वहीद की मौत हो चुकी है. बेटे की मौत के बाद शरीफ ने विधवा बहू और पोते के नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था. शरीफ का दूसरा बेटा वसीर भी अपने नाम जमीन का बैनामा करवाना चाहता था. मगर पिता ने जिंदा रहते बैनामा करने से इनकार कर दिया.
परिजनों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर वसीर ने गुरुवार को सुबह सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसका बेटा मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बेटे द्वारा पिता की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मानवता शर्मसार! शाहजहांपुर में ‘जमीन के टुकड़े के लिए पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या’
ADVERTISEMENT