गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर मोहल्ले में सोमवार की रात ताजिया उठने से पहले ही गोली चल गई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में ताजिया में बैंड-बाजे बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसपर हमलावरों के एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली एक युवक के पेट में लगी, जबकि दो युवकों के पैर में छर्रे लगने से घायल हो गए. आसपास के लोग उन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए.जहां पेट में गोली लगने से घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत वाराणसी रेफर कर दिया.
ADVERTISEMENT
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी रोहन पी बोत्रे ने घटना की जानकारी ली.एसपी रोहन पी बोत्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को ताजिया उठाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ हो गया, जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति ने फायरिंग कर दिया. फायरिंग में अफाक हुसैन (40) के पेट में गोली लगी, जबकि शादाब आलम और आदिब के पैर और हाथ में छर्रे लगे हैं.
उन्होंने बताया कि सबको जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है. सभी स्टेबल हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक अफाक हुसैन को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर दबोचने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दोषियों पर लगेगा गैंगस्टर
पुलिस ने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. शहर में गोलीबारी से सनसनी फैल गई है. पुलिस की मुस्तैदी शहर के कई इलाकों में है.
यूपी: मोहर्रम के जुलूस के दौरान कई जगह बवाल, कहीं चले ईंट-पत्थर तो कहीं चली गोली, कई घायल
ADVERTISEMENT