उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो स्थानीय पत्रकारों को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मामले में बिहार के कैमूर जिले के निवासी ब्रजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि जायसवाल के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले उसका दोनों पत्रकारों से विवाद हो गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिन पहले यहां कलियारी बाजार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय अखबारों में काम करने वाले दोनों पत्रकारों को कथित तौर पर गोली मार दी थी.
थाना प्रभारी प्रणव श्रीवास्तव ने बताया था, ‘‘विभिन्न समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले पत्रकार श्याम सुंदर पांडे और लड्डू पांडे जब एक होटल में बैठे थे, तभी उन्हें मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी.’’ बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
सोनभद्र: घर के दरवाजे पर बैठे 2 सगे भाई आए आकाशीय बिजली की चपेट में, हुई मौत
ADVERTISEMENT