UP News: यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाइयों के ऊपर ही अपनी बहन और मां को मारने का आरोप लगा है. बेटों ने अपनी मां और बहन को जिंदा जला डाला. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि भाइयों ने अपनी मां और बहन को सिर्फ इसलिए मार डाला, जिससे आने वाले समय में वह जमीन के हिस्सेदार नहीं बन जाए. दरअसल जमीन विवाद की आखिरी सुनवाई आज ही होनी थी और इसमें आज मां की गवाही थी. मगर उससे पहले ही कलयुगी बेटों और भाइयों ने अपनी मां और बहन की हत्या कर डाली.
बस्ती से आया हैरान कर देने वाला मामला
ये पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव से सामने आया है. यहां के सेठा गांव की रहने वाली गोदावरी देवी और उनकी बेटी सौम्या का शव जली ही अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने देखा तो थाना कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन मामले की जानकारी बड़े पुलिस अधिकारियों को दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर आ गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि घर में अक्सर जमीन को लेकर विवाद रहता था. परिजनों ने बेटों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.
बड़ी बेटी ने ये कहा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मौत कैंसर से दो साल पहले हो गई थी. परिवार में पत्नी, दो पुत्र और तीन बेटियां हैं. बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है और दूसरे बेटे का नाम राजन है. तीन बेटी सुधा व सरिता हैं, जो विवाहित हैं. आखरी में सबसे छोटी बेटी सौम्या थी, जिनका विवाह होना बाकी था.
मृतका की पुत्री सरिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था और इन्हीं वजह से उसकी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, घटनास्थल का जायजा लिया गया है. कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT