उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को शिकायती पत्र की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों और महिलाओं ने कथित तौर पर हमला किया. आरोप है कि वांछित अभियुक्त के घर पूछताछ करने पहुंची गोसाईगंज थाने की टीम पर महिलाओं ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इसमें एक दरोगा घायल हो गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में घायल दरोगा की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव की है.
जानकारी के अनुसार बरुई गांव निवासी राजा सिंह के नाम के एक युवक के घर पुलिस टीम पूछताछ करने पहुंची थी. जिसमें थाने के दरोगा प्रशांत शर्मा महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के साथ गए थे. पूछताछ के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.
आरोप है कि इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट की. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो में महिलाएं पुलिस पर लाठियां चला रही हैं.
मारपीट में एक दरोगा प्रशांत शर्मा समेत कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. सभी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर भेजा गया. घायल दरोगा प्रशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिख कर आरोपी राजा सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने टेलीफोन पर बताया कि उक्त मामले में मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मामले में आरोपी राजा सिंह की मां संगीत सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए पुलिस वाले घर मे घुस रहे थे, रोकने पर उन लोगों ने मारपीट की और उसी छीनाझपटी में उनका (दरोगा) सिर फूट गया, हमारा भी हाथ टूट गया.
सुल्तानपुर: चोरी के आरोप में पुलिस ने जिसे थर्ड डिग्री दी वो निकला कोई और, थानेदार निलंबित
ADVERTISEMENT