Uttar Pradesh News: रिश्तों में पनपा शक आपको किस मुहाने पर ले जाकर खड़ा कर देता है, इसकी बानगी सुल्तानपुर में हुई एक आपराधिक वारदात में देखने को मिली. ये कहानी मोनिका गुप्ता और उसके पति राहुल मिश्रा की है. इन दोनों के बीच पैदा हुए शक के कीड़े ने दोनों के रिश्ते को उस मोड़ पर पहुंचा दिया, जहां से लौटना शायद संभव नहीं था. इसका नतीजा बड़ी आपराधिक वारदात के रूप में सामने आया. ऐसी वारदात, जिसकी कसक अब दोनों के नाबालिग बच्चों को शायद उम्र भर झेलनी पड़ेगी.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए पूरा मामला
असल में पुलिस ने अपनी पत्नी मोनिका के कत्ल के आरोप में पति राहुल को अरेस्ट किया है. यह अरेस्टिंग उसके अपने बच्चों की गवाही के बाद हुई है. हत्या की यह वारदात सुल्तानपुर (Sultanpur News) के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घटित हुई. उन्नाव जिले के सफीपुर इलाके का रहने वाला राहुल मिश्रा अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता और दो बच्चों को लेकर बीती रात इनोवा कार यूपी 32 CJ 4541 से लखनऊ से अपनी ससुराल रायबरेली जाने के लिए निकला था. वह रायबरेली ना जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सुल्तानपुर आ गया और किमी 123 पर उतरा. कार को हाइवे के किनारे लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर ही अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी.
वारदात का पूरा मंजर भयावह था
वारदात के बाद आरोपी दोनों बच्चों के साथ ही गाड़ी में बैठा रहा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी गाड़ी को देख गश्त कर रही यूपीडा टीम वहां पहुंच गयी और उसने गाड़ी को खुलवाना शुरू किया. राहुल ने अंदर से गाड़ी नहीं खोली. यूपीडा टीम ने इसकी जानकारी जब पुलिस को दी तो तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे गाड़ी खुलवाई. गाड़ी खुलते ही बाहर निकले मृतक मोनिका की 12 वर्षीय बेटी व 5 साल के बेटे ने पुलिस को अपने पिता राहुल की करतूत बताई. पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया.
इंस्टाग्राम पर पत्नी ने कर रखा था पति को ब्लॉक
पत्नी की हत्या में गिरफ्तार पति को लेकर पुलिस ने कुछ नए खुलासे किए हैं. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि राहुल अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को चेक करता था. पता ये भी चला है कि पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या बहुत ज्यादा थी. ये फॉलोअर्स मैसेज भी करते थे. मोनिका ने अपने पति को ब्लॉक कर रखा था, जिससे अंदर ही अंदर राहुल का शक बढ़ता जा रहा था. उसने हत्या की प्लानिंग बहुत दिनों से कर ली थी. हत्या करने से पहले उसने पत्नी मोनिका का मोबाइल भी तोड़ दिया था .
राहुल और मोनिका का हुआ था प्रेम विवाह
मृतक मोनिका गुप्ता के परिवार वालों ने बताया कि 15 साल पहले 2008 में उनकी बेटी मोनिका गुप्ता ने राहुल मिश्रा के साथ लव मैरिज की थी. शुरू से ही राहुल अपनी पत्नी मोनिका के चरित्र पर शक किया करता था. इस बात को लेकर अक्सर इन दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था. हालांकि परिवारवालों को इसका अंदाजा नही था कि राहुल मोनिका को मार ही डालेगा.
ADVERTISEMENT