अलीगढ़: RTI के बदले मिली मौत! ग्राम प्रधान के खिलाफ मांगी जानकारी तो युवक की कर दी हत्या

भाषा

• 11:07 AM • 30 Nov 2022

Aligarh News: अलीगढ़ में इगलास थाना क्षेत्र में स्थानीय ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना का अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगने वाले 32 वर्षीय युवक…

UPTAK
follow google news

Aligarh News: अलीगढ़ में इगलास थाना क्षेत्र में स्थानीय ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना का अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगने वाले 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान देवजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार देवजीत सिंह ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह के खिलाफ आरटीआई दायर की थी जो कथित रूप से जमीन हथियाने और अन्य भ्रष्टाचार में शामिल था.

यह भी पढ़ें...

इगलास के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजय सिंह ने बताया कि देवजीत गांव में एक साइबर कैफे चलाता था और उसने आरटीआई दायर की थी तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं गांव में विकास कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.

अधिकारी ने कहा कि सिंह के परिजनों ने दावा किया कि ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने रविवार को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका भाई सुरेंद्र सिंह भी हमले में घायल हुआ था जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जाती है.

देवजीत सिंह के परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, उसके बेटे कार्तिक और छह अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 506 (आपराधिक धमकी) एवं अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मामले में संलिप्तता के आरोप में आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत लवकुश और दिनेश के नाम भी प्राथमिकी में जोड़े गए. उन्होंने कहा कि हरवीर, लवकुश और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने का प्रयास जारी है.

मैनपुरी उपचुनाव: ‘पुलिस की पकड़ में आना मत’- शिवपाल यादव ने दी सपा कार्यकर्ताओं को ये सलाह

    follow whatsapp