ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी की क्रेटा कार और उसमें रखे कैश चोरी का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार जब्त कर ली है. हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने कार बरामद की तो उसमें 18 की बजाय 81 लाख कैश था. हालांकि पुलिस कार चुराने वाले व्यापारी के ड्राइवर, उसकी पत्नी, बहन और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि व्यापारी से इन पैसों को लेकर दूसरी जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के लोहाली टोल प्लाजा पर शौचालय जाने के लिए उतरे व्यापारी की कार और उसमें रखे कैश लेकर ड्राइवर फरार हो गया. व्यापारी ने घटना की सूचना दादरी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही ड्राइवर और घटना में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद गाड़ी से मिले कैश को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी.
दरअसल पीड़ित व्यपारी ने मुकदमा 18 लाख रुपए का लिखवाया था जबकि गाड़ी में बरामदगी 81 लाख रुपए की हुई है. घटना में ड्राइवर, उसकी बीवी, बहनोई और बहन शामिल थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए पूरी घटना
दिल्ली के द्वारका के रहने वाले व्यापारी संजीव कुमार अग्रवाल दिल्ली से अनूपशहर की ओर जा रहे थे. सुबह करीब 9 बजे ग्रेटर नोएडा टोल प्लाजा के पास व्यापारी संजीव अग्रवाल ने अपने ड्राइवर सोनू से शौचालय जाने की बात कहकर गाड़ी साइड में लगाने को कहा. ड्राइवर सोनू ने गाड़ी साइड में लगा दिया. पीड़ित संजीव अग्रवाल जब शौचालय के बाहर आए तो देखा ड्राइवर सोनू और गाड़ी दोनों गायब है. ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. तब समझ आया कि ड्राइवर क्रेटा गाड़ी और गाड़ी में रखे पैसे लेकर फरार हो गया. करीब 12 बजे पीड़ित व्यापारी ने थाना दादरी पुलिस को घटना की सूचना दी. तहरीर में पुलिस को बताया कि उनका ड्राइवर क्रेटा कार और 18 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है.
वहीं सूचना मिलने के बाद दादरी पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए 12 घंटे के अंदर ही ड्राइवर सोनू को मथुरा से उसके रिश्तेदार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब तलाशी ली तो पता चला कि क्रेटा कार में 18 लाख नहीं बल्कि 81 लाख रुपए हैं. पुलिस ने आरोपी सोनू से पूछताछ की तो जानकरी मिली कि आरोपी ड्राइवर सोनू, उसकी पत्नी और उसके बहन, बहनोई ने मिलकर इस घटना का प्लान बनाया था. चारों ने मिलकर 2 दिन पहले घटना की योजना बनाई थी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से क्रेटा कार, 81 लाख 68 हज़ार रुपए कैश, फोन और लैपटॉप बरामद हुआ है. पुलिस को दी गई तहरीर में 18 लाख की बात बताई थी, जबकि बरामदगी 81 लाख की हुई है. हम आरोपियों और कोर्ट में पेश कर जेल भेज रहे हैं. वही इतने बड़े अमाउंट को छुपाकर पीड़ित ने आंखिर 18 लाख रुपए तहरीर में क्यों लिखा. इस सवाल पर डीसीपी ने कहा कि अन्य एजेंसी इस बारे में व्यापारी से पूछताछ करेगी.
डीसीपी मीनाक्षी कात्यान, ग्रनो
कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावा
ADVERTISEMENT