उमेशपाल हत्याकांड में बड़ी साजिश का खुलासा, अतीक के बेटे को बचाने के लिए पहले से ही बना था प्लान

संतोष शर्मा

• 08:28 AM • 11 Mar 2023

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार पर लगातार एक्शन जारी है. पहले से आधा परिवार…

UPTAK
follow google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार पर लगातार एक्शन जारी है. पहले से आधा परिवार जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. वहीं, इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद के बेटे को बचाने के लिए पहले ही साजिश रची गई थी.

यह भी पढ़ें...
अतीक के बेटे को बचाने के लिए पहले से ही बना था प्लान

इस हत्याकांड के 15 दिन बीत जाने के बाद खुलासा हुआ है कि घटना को अंजाम देने के बाद शूटआउट में असद की गैरमौजूदगी दिखाने का भी प्लान पहले से तैयार था. पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के वक्त असद के मोबाइल का लोकेशन लखनऊ था. घटना के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम से पैसे निकाले गए थे. आशंका है कि असद ने जानबूझकर अपना मोबाइल फोन लखनऊ स्थित फ्लैट में छोड़ दिया था. बता दें कि लखनऊ के महानगर इलाके के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में असद अहमद का फ्लैट है.

उमेशपाल हत्याकांड में बड़ी साजिश का खुलासा

मोबाइल फोन की लोकेशन और एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के जरिए यह जताने की प्लानिंग थी कि वारदात से असद का कोई लेना देना नहीं है. ऐसी साजिश रची गई थी जिसमें हत्या के बाद यह बताया जाता कि असद घटना के वक्त प्रयागराज में नहीं बल्कि लखनऊ में मौजूद था. यह सारी कवायद असद अहमद को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोप से बचाने की थी. वहीं यूपी तक से बातचीत में भी असद की बुआ आयशा नूरी ने बताया था घटना के वक्त असद प्रयागराज में नहीं लखनऊ में था. आशंका है कि असद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल उसके किसी करीबी से कराया गया.

जांच टीमों को गुमराह करने के लिए इस तरह की साजिश रचने की आशंका जताई जा रही है. लखनऊ स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी में असद का आईफोन बरामद हुआ.

    follow whatsapp