‘जेल से बाहर आकर वो कर देगा हत्या’- बहराइच में पिता ने मांगी बेटे के लिए मौत की सजा

राम बरन चौधरी

26 Mar 2023 (अपडेटेड: 26 Mar 2023, 03:04 PM)

Bahraich News:  मां-बाप अपने बच्चों के लिए कभी बुरा नहीं चाहते, अगर बच्चों के सामने यमराज भी आ जाए तो मां-बाप उससे भी लड़ जाए.…

UPTAK
follow google news

Bahraich News:  मां-बाप अपने बच्चों के लिए कभी बुरा नहीं चाहते, अगर बच्चों के सामने यमराज भी आ जाए तो मां-बाप उससे भी लड़ जाए. वहीं उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक माता-पिता ने अपने बेटे के लिए मौत की मांग की है. यहां पिता ने अपने ही बेटे के लिए फांसी की मांग की है. मां-बाप ने बेटे के लिए फांसी की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उसने अपने ही भाई की बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...
अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की हत्या

बता दें कि बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आठ वर्षीय विवेक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. विवेक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंधविश्वास में फंस कर उसके ही चचेरे भाई ने ही की थी. विवेक के बड़े भाई अनूप ने फावड़े से गला रेत कर उसकी बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी थी. वहीं इस हत्याकांड में अनूप का चाचा और तांत्रिक चिंताराम ने भी सहयोग किया था. इस हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी.

वहीं हत्या के बाद अनूप, तांत्रिक के बताए अनुसार पड़ोस के मंदिर में पूजा करने चला गया. तांत्रिक चिंताराम ने अनूप को नरबलि देने के लिए प्रेरित किया था. बता दें कि अनूप का ढाई वर्षीय बेटे की बीमारी को ठीक करने के लिए नरबलि देने की ठानी. इसकी सलाह अनूप को तांत्रिक चिंताराम ने दी. दोनों ने मिलकर गुरुवार को विवेक की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने जब अनूप से कड़ाई से पूछताछ की तो उसे सबकुछ कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में शामिल चाचा-भतीजे व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना के बाद परिवार का ऐसा है हाल

गौरतलब है की परसा गांव में श्रीकिशुन, रामकिशुन, सदानंद वा चिंताराम चारो भाई एक ही घर में एक साथ रहते हैं. घर में मृतक विवेक वा हत्या आरोपी अनूप के कमरे का दरवाजा भी ठीक आमने सामने है. लेकिन घटना के खुलासे के बाद आज इस परिवार में कोई भी एक दूसरे से नजर मिलाने की हिम्मत नहीं कर रहा. पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है. अगर सुनाई भी दे रही है तो श्रीकिशन की पत्नी किरण की अपने मृतक बेटे को याद कर सिसकने की आवाज.

मां-बाप ने की फांसी की मांग

वहीं अनूप के पिता ने रोते हुए यहां तक के दिया कि उनके बेटे को फांसी मिलनी चाहिए.उन्होंने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, ‘उनका बेटा जब भी छूटकर आएगा तो कहीं फिर से घर के किसी बच्चे अथवा खुद उसको ही न मार डाले. इसलिए उसे फांसी दे दी जाए.’ वहीं अनूप की मां शिवकुमारी वा उसकी पत्नी पूनम ने भी अनूप को फांसी दिए जाने की मांग की है.

    follow whatsapp