उत्तर प्रदेश के भदोही में रेप के एक आरोपी ने एक युवती के साथ अपने साथियों की मदद से कथित तौर पर तब दोबारा रेप किया, जब वह अदालत से लौट रही थी. पुलिस ने रविवार, 31अक्टूबर को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
इस मामले को लेकर कोतवाली ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले के औराई थाना निवासी एक युवती (32) के साथ उसी के मोहल्ले के रहने वाले वाजिद अंसारी ने शादी का झांसा देकर रेप किया और नशीला पदार्थ खिलाकर दो बार गर्भपात कराया. उन्होंने बताया कि इसको लेकर 2019 में एक प्राथमिकी जिले के औराई थाने में दर्ज हुई थी, जिसमें आरोप पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने बताया कि मामले की पीड़िता तीन अगस्त 2021 को अदालत से वापस लौट रही थी, तभी एक सुनसान इलाके में आरोपी वाजिद अंसारी, उसके साथी लिप्पु खान और एक अन्य अज्ञात ने उसे कार में खींच लिया और वाजिद अंसारी ने उससे रेप किया.
विनोद कुमार यादव ने बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली में पूर्व में तैनात निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा ने मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा मामले की जांच के बाद वाजिद अंसारी, लिप्पु खान और एक अन्य अज्ञात कार चालक के खिलाफ शनिवार रात को सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
यूपी: 15 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी से रेप के दोषी को उम्र कैद की सजा
ADVERTISEMENT