उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत महामाया फ्लाईओवर के पास रविवार, 7 नवंबर को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम गेझा के रहने वाले अजय कुमार उर्फ पलटू (35 वर्ष) और सोहन पाल (50 वर्ष) रविवार दोपहर एक आल्टो कार में सवार होकर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महामाया फ्लाईओवर के चरखा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी कार टकरा गई.
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई है. प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली में एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो घायल
ADVERTISEMENT