यूपी के अलीगढ़ में एक इमाम की पत्नी ने दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की धमकी दी है. महिला का कहना है कि मैं एक मॉडल लड़की हूं, मुझे बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए.
ADVERTISEMENT
जिले के थाना अकराबाद इलाके के पिलखना के रहने वाले इमाम जलालुद्दीन ने पत्नी से चल रहे इस विवाद को लेकर एसएसपी से लिखित शिकायत की है.
शिकायत करने पहुंचे इमाम जलालुद्दीन ने बताया कि मेरी शादी जून 2020 में हुई थी, मेरी घरवाली मुझसे ये कहती है कि तू दाढ़ी कटवा दे, क्योंकि मैं एक मॉडल लड़की हूं. जलालुद्दीन के मुताबिक, “मैं एक धार्मिक स्थल में इमाम हूं. मैं ऐसा नहीं नहीं कर सकता हूं. इसलिए मैं शिकायत लेकर आया हूं, क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं.”
जलालुद्दीन ने बताया, “उसकी शादी छर्रा थाना इलाके अलीगढ़ के सत्राआपुर गांव निवासी लड़की से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी दाढ़ी कटवाने को लेकर धमकी देती रही. एक दिन उसने ये कह दिया कि मैं एक मॉडल लड़की हूं. ऐसे नहीं रह सकती, इसलिए दाढ़ी कटवा दो. दाढ़ी कटवाने को लेकर शादी के बाद से ही लगातार मेरी पत्नी से मेरा विवाद होता रहा है.”
जलालुद्दीन का कहना है कि उसे बस इंसाफ और न्याय चाहिए.
बस्ती: लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज
ADVERTISEMENT