यूपी: 15 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी से रेप के दोषी को उम्र कैद की सजा

भाषा

• 01:46 PM • 30 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक न्यायालय ने दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका रेप करने के मामले में…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक न्यायालय ने दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका रेप करने के मामले में आरोपी युवक को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसी ही गांव के आलोक कुमार सिंह ने 2013 में शादी का झांसा देकर लगभग तीन साल तक उसका कथित तौर पर रेप किया.

आरोप है कि आरोपी आलोक कुमार सिंह ने किशोरी को जातिसूचक अपशब्द बोलकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.

इस मामले में अपर जिला जज ओमकार शुक्ला ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शुक्रवार, 30 अक्टूबर को आरोपी आलोक कुमार सिंह को दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बलिया में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप का आरोप, आरोपी युवक गिरफ्तार

    follow whatsapp