बलरामपुर: एसपी नेता फिरोज खान की गला रेत कर हत्या, व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान

सुजीत कुमार

• 07:37 AM • 05 Jan 2022

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के स्थानीय नेता और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान उर्फ पप्पू (35) की गला रेत…

UPTAK
follow google news

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के स्थानीय नेता और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान उर्फ पप्पू (35) की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद तुलसीपुर नगर में तनाव का माहौल है. तुलसीपुर नगर और सीएचसी तुलसीपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान चुनाव प्रचार कर अपने घर लौट रहे थे. तभी घर के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों और एसपी नेताओं की भीड़ जुट गई. देवी पाटन मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूर्व मंत्री एसपी यादव अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि फिरोज खान की पत्नी कहकशा फिरोज इस वक्त नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष हैं. बताया जाता है कि फिरोज खान तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से एसपी के टिकट के प्रबल दावेदार थे. घटना के विरोध में तुलसीपुर के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें और कारोबार बुधवार को बंद रखने का ऐलान किया है.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

नोएडा: 3 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दादी पर प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर कराने का आरोप

    follow whatsapp