बरेली: 2010 में तत्कालीन यातायात पुलिस अधीक्षक पर हमले के आरोप में तीन सिपाही बर्खास्त

भाषा

• 12:40 PM • 22 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में साल 2010 में तत्कालीन यातायात पुलिस अधीक्षक पर हमला करने के आरोपी तीन सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में साल 2010 में तत्कालीन यातायात पुलिस अधीक्षक पर हमला करने के आरोपी तीन सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बुधवार को बताया कि सितंबर 2010 में यातायात पुलिस की तत्कालीन अधीक्षक कल्पना सक्सेना पर हमला करने के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि कल्पना ने सितंबर 2010 में यातायात पुलिस के सिपाहियों रविंद्र सिंह, रावेंद्र सिंह और मनोज को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते देखा था और जब वह उन तीनों सिपाहियों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो कार सवार सिपाहियों ने भागने की कोशिश की, मगर कल्पना ने कार का गेट पकड़ लिया था. इसके बावजूद सिपाहियों ने कार नहीं रोकी, जिससे कल्पना कार के साथ कुछ दूर तक घिसटकर गिर गई और सिपाही उन्हें छोड़कर भाग गए.

सजवाण ने बताया कि उस वक्त इन तीनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली थी जिसने तीनों को बहाल करने के आदेश दिए थे.

उन्होंने बताया कि हाल ही में इन तीनों सिपाहियों के खिलाफ एक बार फिर विभागीय जांच शुरू हुई और तफ्तीश पूरी होने के बाद तीनों को मंगलवार को फिर बर्खास्त कर दिया गया.

मुजफ्फरनगर: नाबालिग लड़की से दो ने किया रेप, वीडियो भी बनाने का आरोप, पुलिस कर रही जांच

    follow whatsapp