उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

भाषा

• 09:56 AM • 03 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार, 3 नवंबर को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार, 3 नवंबर को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना नागल के अन्तर्गत ग्राम भिकनपुर निवासी राहुल (25), विकास (22) और दुष्यंत (20) मंगलवार देर रात बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां से सहारनपुर लौट रहे थे. सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग पर हरोडा के पास एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना गागलहेडी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

गाजीपुर: चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 लोगों की मौत

    follow whatsapp