ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवक की पूर्व प्रेमिका ने उसे घर बुलाया फिर अपने भाई और मां के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, सूरजपुर का रहने वाला रॉबिन 27/28 फरवरी को अचानक घर से गायब हो गया. उसके घर वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रॉबिन का एक युवती से संबंध था.
मामले में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि युवती की 2019 में शादी हो गई थी. उसके बावजूद भी मृतक युवक लगातार उससे मिलना की कोशिश करता थ. उसको फोन कॉल और मैसेज करता था.
रॉबिन की इन हरकतों से युवती बेहद परेशान थी. उसने यह बात अपने भाइयों और मां को बताई. जिसके बाद रची गई एक खौफनाक साजिश.
इस मामले को लेकर थाना सूरजपुर के SHO अवधेश प्रताप सिंह ने बताया,
“रॉबिन युवती से मिलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. इसके चलते युवती और उसके पति ने मिलकर एक साजिश रची. साजिश के तहत युवती ने रॉबिन को 27-28 फरवरी की रात को अपने घर बुलाया और आरोपी सुबोध, सागर रवि ने मिलकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और एलईडी केबल से उसका गला घोंटकर हत्या कर दिया. इस वारदात में युवती की मां और उसके तीन भाई भी शामिल रहे.”
अवधेश प्रताप सिंह
उन्होंने आगे बताया, “हत्या के बाद इन सभी लोगों ने मिलकर युवक की लाश को एक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में डाला और कोट नहर में फेंक दिया. आरोपियों ने मृतक का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.”
बुलंदशहर: मां की हत्या, पिता को घायल करने के आरोप में शख्स हिरासत में
ADVERTISEMENT