उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जिले के शख्स ने अपनी पत्नी पर ही संगीन आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने पीरियड्स के खून को खाने में मिलाकर उसे खिलाया, जिससे उसे गंभीर संक्रमण हो गया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि शख्स ने पिछले साल 12 जून को अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ कवि नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने जिला चिकित्सा अधिकारी को चिट्ठी लिखकर इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी, अब इन आरोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम की रिपोर्ट के बाद गाजियाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी.
शख्स ने एफआईआर में अपने दावों को साबित करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है. पीड़ित की शिकायत पर कवि नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 और 120 बी यानी आपराधिक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह खाना खाने के बाद बीमार पड़ा तो उसने मेडिकल टेस्ट करवाया. टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि संक्रमण की वजह से उसके शरीर में सूजन है.
पति-पत्नी के बीच क्यों होता था झगड़ा?
दरसअल, शिकायतकर्ता शख्स की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों पति पत्नी के एक बेटा भी है. शख्स की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसकी पत्नी बार-बार उसे अपने माता-पिता से अलग रहने के लिए कहती थी, लेकिन वह नहीं माना. इससे उनके बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई हो जाती थी. शख्स ने आरोप लगाया कि पत्नी के माता-पिता और उसके भाई ने उसे अपने भोजन में ‘जहर’ देने और उसके खिलाफ ‘विभिन्न प्रकार के जादू टोना’ का इस्तेमाल करने के लिए उकसाया था.
गाजियाबाद: घर के बाहर खेल रहा था बच्चा, 15 फुट गहरे नाले में गिरने से हुई मौत
ADVERTISEMENT