नोएडा: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, महिला कॉन्स्टेबल समेत चार गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

• 05:10 PM • 08 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर लोगों…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ो की ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस ठगी के मामले में यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने हाल ही एक बुजुर्ग के साथ लगभग 80 लाख की ठगी की थी. पुलिस को इनके पास से 8 मोबाइल, 6 सिम कार्ड 4 एटीएम कार्ड और दो सरकारी मोहर बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग ने थाना दादरी पुलिस से शिकायत की थी कि उनसे इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. बीमा लोकपाल पुलिस ने जब दीपक से पूछताछ की गई तो इसके अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को पता लगा.

दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी यूपी पुलिस व कांस्टेबल है जो फिलहाल शामली जिले में पोस्टेड है. यह लोगों को कॉल करके पॉलिसी के लेफ्ट हुई पैसों को रिकवर करवाने का प्रलोभन देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज और अन्य चार्ज के नाम पर लाखों की ठगी किया करते थे. पुलिस ने दीपक की पत्नी कॉन्स्टेबल प्रियंका को और अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक पहले बीमा कंपनी में काम करता था. उसके पास कई लोगो इंसोरेंस का डेटा था, जिसके आधार पर वो अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें कॉल कर ठगी किया करते थे.

ठगी के बाद दीपक पैसे पत्नी प्रियंका के बैंक अकॉउंट में डाल देता था, फिलहाल पुलिस पांचों को गिरफ्तार कर इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

इस मामले पर डिसीपी अभिषेक वर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ट्रेस कर एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग इंसोरेंस पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर ठगी किया करता थे. मुख्य आरोपी की पत्नी प्रियंका को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कॉन्स्टेबल है और शामली जनपद में तैनात है. आरोपी ठगी के पास उसी के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता था. फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके अन्य साथियों को भी ट्रेस किया जा रहा है, आगे की कार्रवाई जारी है.

बाराबंकी: नाव पलटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, अभी भी कई लापता, सीएम योगी ने जताया दुख

    follow whatsapp