UPTET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोप है कि निर्दोष चौधरी ने शामली में मेरठ के सॉल्वर गैंग को 5 लाख रुपये में पेपर बेचा था.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, निर्दोष चौधरी अलीगढ़ में प्राइमरी स्कूल में टीचर है जबकि उसका भाई यूपी पुलिस में सिपाही है. UPSTF अब निर्दोष चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
आपको बता दें कि यूपी में 28 नवंबर को UPTET परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था. इसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. इस मामले में UPSTF जांच कर रही है और अब तक 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले इस मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को UPSTF ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले में पेपर छापने वाली कंपनी के मालिक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि राय अनूप प्रसाद की कंपनी आरएसएम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड को ही सचिव संजय उपाध्याय ने टीईटी के पेपर छापने का 13 करोड़ रुपये में ठेका दिया था.
जनवरी में दोबारा हो सकती है UPTET की परीक्षा
आपको बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने UPTET परीक्षा दोबारा कराने को लेकर एक प्रस्ताव शासन के पास भेजा है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से 20 से 25 जनवरी के बीच किसी तारीख को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. 20 से 25 जनवरी के बीच 23 जनवरी को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संभवतः परीक्षा 23 जनवरी को हो जाए.
UPTET पेपर लीक: बियर के गोदाम में रखे गए थे प्रश्न पत्र, लापरवाही की ऐसी मिसाल कहां?
ADVERTISEMENT