Maharajganj News: ‘वो कहते हैं कि प्यार की न कोई सीमा होती है और न ही कोई बंधन…’, लेकिन उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इस कहावत से विपरीत एक मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां पांच बच्चों की मां, जिसके पति की मौत हो चुकी है वह अपने प्रेमी के संग गांव से फरार हो गई. जब दोनों लोग वापस आए तब गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि गांव के कुछ ‘ठेकेदारों’ ने पांच बच्चों की मां और और उसके प्रेमी को खंबे से बांधा और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वहीं, जिले की फरेंदा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि फरेंदा थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला की खंबे से बांध कर पिटाई की जा रही है. महिला अपने प्रेमी के साथ कुछ वर्षों से रह रही थी. महिला के पति का दस साल पहले निधन हो गया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT