Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस आरक्षियों के लिए निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से एक महिला ने कथित तौर से कूद कर आत्महत्या कल ली. सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली महिला ने अपने हाथ पर पेन से लिखकर अपने माता-पिता से माफी मांगी. दूसरी तरफ उसने अपने दूसरे हाथ पर अपने एक रिश्तेदार का नाम और नंबर लिखा था जिससे आत्महत्या के बाद उसकी पहचान हो सके.
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल ये मामला नगर के पुलिस लाइन का है. इसी पुलिस लाइन में आरक्षियों के रहने के लिए बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह एक महिला सबकी नजरों से बचते हुए इस इमारत के सबसे ऊपर वाले माले पर चढ़ गई और उसने वहां से छलाग लगाकर कथित तौर से आत्महत्या कर ली.
महिला को ऊपरी मंजिल से कूदता देख वहां खड़े सभी लोग सकते में आ गए. महिला को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में ले जाया गया जहां थोड़ी देर में महिला की मौत हो गई. महिला ने अपने हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा था जिससे उसकी पहचान हुई.
बताया जा रहा है कि मृतका काफी दिनों से अवसाद में थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को भी मृतका के काफी दिनों से अवसाद में रहने की जानकारी मिल रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
” पुलिस लाइन में एक 12 मंजिला इमारत निर्माणाधीन है. उसमें एक महिला की आत्महत्या की बात सामने आई थी. महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. मृतका के पिता और परिजनों द्वारा भी बताया जा रहा है कि मृतका कुछ मानसिक अवसाद में थी. मामले की जांच की जा रही है “
(अपर पुलिस अधीक्षक) विपुल कुमार ने बताया
ADVERTISEMENT