कानपुर में ट्रेन के टॉयलेट से महिला अरेस्ट, पति की हत्या कर भाग रही थी, सुनाई ये कहानी

सिमर चावला

• 07:00 AM • 13 Jun 2023

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने ट्रेन से एक…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने ट्रेन से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला अपने पति की हत्या करके भाग रही थी. कानपुर रेलवे पुलिस ने सोमवार को जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला अपने पति की हत्या करके चंडीगढ़ से भाग कर बिहार जा रही थी.

यह भी पढ़ें...
ट्रेन के टॉयलेट से महिला अरेस्ट

दरासल, पंजाब के मोहाली सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने ही किया है. इसके ठीक बाद महिला अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए निकल गई. पुलिस को जब इसकी सूचना पता चली तो उन्होंने कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम में कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ निकाला और गिरफतार कर जीआरपी थाने ले आई.

महिला ने बताई हैरान करने वाली कहानी

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार में टकरा गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी और बेटी के साथ भाग निकली. जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि, ‘बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल पर गिरफ्तार कर लिया है और अब इसे चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है.’

    follow whatsapp