चंदौली: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति के निधन के बाद रेलवे में लगी थी नौकरी, जानिए

उदय गुप्ता

• 02:46 AM • 28 Sep 2022

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में 32 वर्षीय एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया…

UPTAK
follow google news

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में 32 वर्षीय एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. यह महिला रेलकर्मी अपने एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ दीनदयाल नगर के रवि नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. मामले की जानकारी तब हुई जब इस महिला की रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आई. उसने देखा कि उसकी रूम पार्टनर कमरे में गिरी पड़ी है, तो उसे लगा कि वह बेहोश हो गई है. आसपास के लोगों की मदद से खुशबू नाम की इस महिला रेलकर्मी को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रेलवे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जब लोग इस महिला को लेकर लोको हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय खुशबू नाम की महिला को पति की मौत के बाद डीडीयू जंक्शन पर ऑपरेटिंग विभाग में नौकरी मिली थी. खुशबू अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मी के साथ किराए के मकान में रहती थी. मंगलवार को खुशबू का रेस्ट था और वह घर पर ही थी. वहीं उसकी रूम पार्टनर ड्यूटी गई हुई थी. रूम पार्टनर जब 5 बजे शाम को कमरे पर वापस आई तो उसने देखा कि खुशबू बेड पर पड़ी है. उसको लगा दी खुशबू किसी कारणवश बेहोश हो गई है. तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और डॉक्टर के पास ले गई. जहां से रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर डॉक्टरों ने खुशबू नाम की इस महिला रेल कर्मी को मृत घोषित कर दिया.

उधर सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल और रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पाएगा. लेकिन पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए अपने जांच पड़ताल कर रही है.

इस संदर्भ में चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने फोन पर बताया कि खुशबू नाम की महिला की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी वह जांच पड़ताल की गई. फिलहाल महिला रेलकर्मी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है. मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. थाना के पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए अपने जांच पड़ताल कर रही है.

चंदौली: बिहार से यूपी में तस्करी का तंत्र! पुलिस ने ऐसे पकड़ी 50 लाख की हेरोइन, दो अरेस्ट

    follow whatsapp