Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद के कारण एक महिला की बेहरमी से हत्या कर दी गई. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब सत्तर किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के कथित रूप से भूमि विवाद के चलते एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
मानिकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के यादव पट्टी गांव में एक विधवा महिला सजनी (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कमलेश सरोज आदि छह लोगों ने भूमि विवाद के कारण उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी. एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कमलेश सरोज समेत छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है.
मऊ: भूत-प्रेत का भय दिखाकर दलित युवती का अपहरण, फिर जीजा-साले ने किया रेप, दोनों गिरफ्तार
ADVERTISEMENT