UP Police Constable Recruitment: 17-18 फरवरी को होने वाली परीक्षा का शेड्यूल बदला? जानें सच

यूपी तक

• 01:29 PM • 16 Feb 2024

आगामी 17 और 18 फरवरी का दिन यूपी के युवाओं के लिए बहुत अहम है. दरअसल, इन दो दिनों में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा होनी है...

UPTAK
follow google news

UP Police Constable Recruitment 2024: आगामी 17 और 18 फरवरी का दिन यूपी के युवाओं के लिए बहुत अहम है. दरअसल, इन दो दिनों में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा होनी है.  इस बार सिपाही पद में भर्ती के लिए सरकार ने बंपर 60,244 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में हैं. मगर इस बीच यूपी पुलिस भर्ती को लेकर सोशल मीडया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा अपनी निर्धारित तारीख (17 और 18 फरवरी) को नहीं होगी. सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है वो सही है या मात्र अफवाह है? इसे आगे खबर में जानिए.

यह भी पढ़ें...

दावे में कितनी है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर पेपर निर्धीरत समय पर न होने का जो दावा चल रहा है उसपर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सफाई दी है. UPPRPB ने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट कर कहा है, "आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी 2024 को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. तिथि परिवर्तन संबंधी कोई भी सूचना भ्रामक है. अभ्यर्थी कृपया इन पर ध्यान न दें."

UPPRPB ने अभ्यर्थियों से की ये जरूरी अपील

वहीं, X अपने अपने एक अन्य पोस्ट में UPPRPB ने कहा, "दलालों के चक्कर में पड़कर अपना तथा परिवार का धन बर्बाद न करें. अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में किया जाने वाला प्रदर्शन ही उनके चयन का एक मात्र आधार है. कदाचार में शामिल होकर अपना भविष्य बर्बाद न करें."


UPPRPB की डीजी रेणुका मिश्रा ने यूपी तक से खास बातचीत की है. DG रेणुका मिश्रा ने इसे भर्ती का महाकुंभ बताया है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर-न्यूजीलैंड जैसे दुनिया के 110 देश की कुल जनसंख्या के बराबर यूपी में पुलिस भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थी बैठेंगे. बता दें कि 60244 सिपाही पद की भर्ती के लिए 48 लाख 17441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

    follow whatsapp