CBSE Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बता दें कि सीबीएसई की तरफ से क्लास 12 के परिक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस साल 87.33 छात्रों ने परीक्षा पास की है. तो वहीं साल 2019 की बात की जाए यानी कोविड काल से पहले की तो 83.40 छात्रों ने ही परीक्षा पास की थी. आपको यह भी बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया था.
इस बार त्रिवेंद्रम जोन ने 99.91% के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
आपको यह भी बता दें कि इस बार सीबीएसई ने अलग तरीके से रिजल्ट जारी किया है. इस बार सीबीएसई छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय डिवीजन नहीं देगा. इसी के साथ सीबीएसई इस बार कोई मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं करेगा.
इस बार 16,96,349 छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7241 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
आप इन साइट को खोलकर अपना रिजल्ट चेंक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT