UP Board Result 2024: कौन हैं यूपी बोर्ड के 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा, जिन्हें मिले 500 में से इतने नंबर

यूपी तक

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 03:49 PM)

UP बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

UPTAK
follow google news

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शुभम को 500 में से 489 अंक मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

देखें शुभम की मार्कशीट

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने कहा, "माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं. ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है. माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!"

देखें 12वीं के टॉपर की लिस्ट

  • शुभम वर्मा - 97.80 %
  • नीशु चौधरी - 97.60 %
  • काजल सिंह - 97.60 %
  • राज वर्मा - 97. 60 %
  • कशिश मौर्या - 97.60 %
  • चार्ली गुप्ता - 97.60 %
  • सुजाता पांडे - 97.60 %
  • शीतल वर्मा - 97.40 %
  • कशिश यादव - 97.40 %
  • आदित्य कुमार यादव - 97.40 %

रिजल्ट में सीतापुर का दबदबा

 

    follow whatsapp