संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित करदिए, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है. यूपी Tak इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप उन कैंडिडेट्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश से हैं और जिन्हें कामयाबी हासिल हुई है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:43 PM • 17 Apr 2024
आदित्य ने बताया अपनी सलफता का राज
इंडिया टुडे से बात करते हुए आदित्य ने कहा, "मैंने अपनी पिछली गलितयों को सुधारा, जिसने मुझे रैंक 236 से रैंक एक पर पहुंचा दिया.'' अन्य कैंडिडेट्स को सुझाव देते हुए आदित्य ने कहा, "हार्ड वर्क के स्मार्टवर्क की जरुरत होती है. पुराने प्रश्न पत्रों को जरूर सॉल्व करना चाहिए."
- 12:34 PM • 17 Apr 2024
भावुक हुईं पवन की मां ने क्या कहा?
यूपी Tak से बातचीत में पवन की मां सुमन ने भी कहा कि वह अपने बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं.
- 12:34 PM • 17 Apr 2024
पवन की बहन ने कही ये बात
यूपी तक से बातचीत करते हुए पवन की बहन गोल्डी ने कहा कि वह अपने भाई की इस कामयाबी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं. गोल्डी ने बताया कि उनके भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते थे. उन्होंने यह कामयाबी सेल्फ स्टडी के बदौलत हासिल की है.
- 09:09 AM • 17 Apr 2024
पवन ने दिल्ली में रहकर की थी UPSC की तैयारी
आपको बता दें कि पवन ने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की थी. फिलहाल, पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
- 09:07 AM • 17 Apr 2024
पवन को तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी
बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले पवन कुमार को तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी मिली है. पवन कुमार के पिता किसान हैं. उनके पास चार बीघा कृषि भूमि है.
- 09:04 AM • 17 Apr 2024
बुलंदशहर के पवन कुमार ने हासिल की रैंक-239
बुलंदशहर के पवन कुमार ने UPSC के नतीजों में कमाल कर दिया है. आपको बता दें कि छप्पर के मकान में रहने वाले पवन ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की है.
- 08:47 AM • 17 Apr 2024
IAS बनने से पहले इस कंपनी में काम करते थे आदित्य
आपको बता दें कि सिविल सेवक बनने से पहले, आदित्य श्रीवास्तव ने गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया और उनकी प्रति माह लगभग ₹2.5 लाख रुपये सैलरी थी. हालांकि, उन्होंने इसे छोड़ दिया और सिविल सेवाओं में हाथ आजमाने का फैसला किया.
- 07:36 AM • 17 Apr 2024
कुणाल विरुलकर का पोस्ट हुआ वायरल
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम के बाद कुणाल विरुलकर नामक परीक्षार्थी का उनके संघर्ष को लेकर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है. कुणाल ने लिखा, "12 प्रयास, 7 मेंस, 5 इंटरव्यू (लेकिन) चयन नहीं. शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है."
- 07:21 PM • 16 Apr 2024
गोरखपुर की नौशीन ने UPSC में लाया 9वां रैंक
UPSC परीक्षा में गोरखपुर की नौशीन ने ऑल इंडिया रैंक में 9वां स्थान हासिल कर अपने मां-बाप के साथ शहर की भी मान बढ़ाया है. यूपी तक से बात करते हुए नौशीन ने बताया कि,' यह जो मुकाम हासिल हुआ है, इसमें मेरे मम्मी और पापा के साथ हमारे इंस्टीट्यूट और अन्य लोगों का काफी सहयोग है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.
- 05:41 PM • 16 Apr 2024
कानपुर की सुरभि ने किया कमाल
कानपुर की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव ने UPSC 2023 के परीक्षा में 56वी रैंक हासिल की है. फिलहाल सुरभि कानपुर देहात में दिव्यांग जनाधिकारी के पद पर तैनात हैं. 2019 में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरु की थी. बता दें कि सुरभि के पिता खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर औरैया जिले में तैनात हैं.
- 05:20 PM • 16 Apr 2024
गोंडा की तृप्ति के सिविल सेवा में 199 रैंक
गोंडा की एक छात्रा तृप्ति कलहंस ने यूपीएससी में 199 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. नवरंग सिंह व नीरजा सिंह की बेटी तृप्ति कलहंस ने अपनी स्कूलिंग फातिमा इंटर कालेज गोंडा से की है. ग्रैजुएशन दिल्ली के कमला नेहरू कालेज से किया है. पांचवीं बार में तृप्ति को यह सफलता मिली है. तृप्ति का परिवार मूल रूप से देहरास गांव का है. तृप्ति इस समय दिल्ली में हैं. उनके माता पिता भी गोंडा से बाहर शादी में मुम्बई गए हैं.
- 03:47 PM • 16 Apr 2024
IPS की ट्रैनिंग करते हुए बन गए IAS
आपको बता दें कि आदित्य हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग करते हुए IAS बने हैं. इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें.
- 03:39 PM • 16 Apr 2024
क्या हैं आदित्य की हॉबी?
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य को हमेशा से क्रिकेट का बहुत शौक रहा है. उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया कि आदित्य को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था, लेकिन उन्होंने ज्यादा खेलने नहीं दिया.
- 03:38 PM • 16 Apr 2024
आदित्य ने कहां से की है पढ़ाई?
बता दें कि आदित्य ने अपनी स्कूली पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज से की है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक में इंजीनियरिंग की. आदित्य के पिता ने बताया कि उनके बेटे शुरू से पढ़ाई में होशियार थे और हमेशा टॉपर रहे.
- 03:37 PM • 16 Apr 2024
टॉपर आदित्य के घर में कौन-कौन?
आपको बता दें कि आदित्य के घर में उनके पिता, मां और बहन हैं. पिता ने बताया कि वह CAG डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और लखनऊ में पोस्टेड हैं. वहीं, आदित्य की मां गृहणी हैं और बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं.
- 03:37 PM • 16 Apr 2024
कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव जिन्होंने UPSC में किया टॉप?
आपको बता दें कि UPSC रैंक-1 आदित्य श्रीवास्तव मूल रूप से लखनऊ के रहने बाले हैं. इस बीच यूपी Tak ने आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि आदित्य वर्तमान में IPS हैं और उनकी हैदराबाद में ट्रैनिंग चल रही है. पिता के अनुसार, आदित्य 236वीं रैंक हासिल कर IPS बने थे.
- 03:00 PM • 16 Apr 2024
इस बार 347 जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन
बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं. 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं. 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है.
- 02:59 PM • 16 Apr 2024
यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
इस लिंक को क्लिक कर देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट.
- 02:58 PM • 16 Apr 2024
ऐसे चेक करें रिजल्ट
परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
- स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
- स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
- स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
- 02:54 PM • 16 Apr 2024
इस बार 352 महिलाओं का चयन हुआ
सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का चयन किया गया है. यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT