इरादे अगर फौलादी हों, तो इंसान इस जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है! इस कहावत को उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले अभिषेक सिंह ने चरितार्थ किया है. आपको बता दें कि अभिषेक ने वो कामयाबी हासिल की है, जिससे पूरा अंबेडकरनगर जिला उनपर नाज कर रहा है. दरअसल, अभिषेक ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2022 (APO) में टॉप किया है. इस परीक्षा में कुल 69 लोगों का चयन हुआ है, जिनमें अभिषेक ने रैंक-1 हासिल की है. 32 वर्षीय अभिषेक ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, पत्नी और दोस्तों को दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या काम होता है सहायक अभियोजन अधिकारी का?
अभिषेक सिंह ने हमें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी क्रिमिनल मामलों में राज्य का पक्ष रखता है. और उसकी किसी भी जिले में तैनाती हो सकती है.
कौन दे सकता है इस परीक्षा को?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ से पढ़ाई कर चुके अभिषेक ने बताया कि जिस किसी ने भी एलएलबी कर रखी है वो इस परीक्षा को देने के लिए एलिजिबल है. उन्होंने बताया कि 21 से 40 साल की उम्र वाले लोग ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
कितनी होती है सैलरी?
अंबेडकरनगर निवासी अभिषेक ने बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी गजेटेड ऑफिसर होता है और 4800 ग्रेड पे के आधार पर उसे सैलरी मिलती है.
वहीं, अभिषेक सिंह अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता और पत्नी को देते हुए कहते हैं कि बलिया निवासी उनके दोस्त सुशील कुमार वर्मा ने लॉ के पेपर में उनकी काफी मदद की थी. रोचक बात यह है कि इस परीक्षा में सुशील की 39वीं रैंक आई है.
अभिषेक ने दिए ये टिप्स
जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें टिप्स देते हुए अभिषेक ने कहा, “ईश्वर पर विश्वास, धैर्य और स्मार्टवर्क के बलबूते इस परीक्षा को क्रेक किया जा सकता है.”
ADVERTISEMENT